श्रीमती कुनणी देवी महिला टी.टी कॉलेज,नवलगढ़
जयपुर झुंझुनु मार्ग पर बसा हुआ नवलगढ नगर अपने आप में अपने आप में लगभग 325 वर्षों का इतिहास समेटे हुए है! इस ऐतिहासिक शहर में अनेको शिक्षण संसथान है जिनमे से एक अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए "गौतम बालिका विद्यापीठ संसथान" आज पग महाविद्यालय का रूप ले चुका है! इस संस्थान की स्थापना जून 1994 में हुई थी जिसका मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना तथा बालिकाओं को बदलते हुए चुनौत्ती पूर्ण परिवेश में अपना स्थान निर्धारित करने में सक्षम बनाना है!
- 2008 में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के रूप में "श्रीमती कुनणी देवी महिला टी.टी महाविद्यालय,नवलगढ़" प्रारंभ
छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान सदैव प्रयत्नशील है एवं रहेगा | पाठ्यक्रम में उच्चतम दक्षता,पाठ्येतर गतिविधियों में श्रेष्ठता और क्रीड़ा तथा गाइड आदि राष्ट्रीय कार्यकर्मों मैं उत्कृष्ट तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्चतम स्थान पाने की चेष्टा हमारा ध्येय है | और इसी लक्ष्य की प्राप्ति मैं हम जुटे हुए है संसथान पूज्य माताजी एवं पिताजी को समर्पित करते हुए आपके अमूल्य सुझावों को आमंत्रित करत्ते है |
श्रेष्ठ परीक्षा परिणामो एवं विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए छात्राओ ,अभिभावकों एवं संकाय सदस्यों को बधाई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना तथा विद्यालय परिवार मैं नए प्रवेश लेने वाले छात्राओ ए..
Read More...